PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 पीएम विद्यालक्ष्मी योजना छात्रों को बिना गारंटी के 10 लाख रूपये तक का लोन
केंद्र सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को बिना गारंटी के 10 लाख रूपये तक का लोन देने के लिए “पीएम विद्यालक्ष्मी योजना” की शुरुआत की है। यह योजना 6 नवंबर 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को विस्तार दिया गया है। अब देश के किसी भी छात्र के आगे की पढ़ाई में आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस योजना के जरिए 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गिरवी या गारंटी के दिया जा रहा है। इसका लाभ केवल देश के 850 शीर्ष शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले 22 लाख से अधिक विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ केवल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के अंदर आने वाले शीर्ष 850 शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा। इसमें 8 लाख तक की सालाना आय वाले परिवार के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। बताया गया की 10 लाख के ऋण पर 3% की सब्सिडी दी जाएगी।
जिनके परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपए से कम है। इसके अलावा एक लाख ऐसे विद्यार्थियों का चयन भी किया जाएगा जिनके परिवार की सालाना आय ₹8 लाख है।
- 12वीं पास विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- किसी भी प्रकार की डिग्री या कोर्स के लिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है, इसके साथ ही पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।
दस्तावेज :
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार का इनकम सर्टिफिकेट
- 12th मार्कशीट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Comments
Post a Comment