NFSA खादय सुरक्षा योजना (निशुल्क गेहु योजना) आवेदन शुरू दिनांक – 29.01.2025 से एक माह तक जिस परिवार ने अपना नया राशनकार्ड बनवाया है और राशनकार्डधारक को खादय सुरक्षा योजना के तहत गेहु नहीं मिलते हो सिर्फ उसके लिए विभागीय बेवसाईट पोर्टल दिनांक 29.01.2025 को चालु हो गया है। नोट – 1. जिस राशनकार्ड में पहले से गेहु मिलते हो उसमें नये नाम नहीं जुडेगे। सिर्फ जिन राशनकार्डधारक ने कभी भी गेहु प्राप्त नहीं किये हो उन्हीं के लिए आवेदन का पोर्टल चालु होगा। 2. ऑनलाईन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा एक महीनें के अंदर दस्तावेज की जांच की जावेगी व विभाग सत्यापन के पश्चात आवेदक को खादय सुरक्षा योजना में सम्मिलित कर दिया जायेगा और उसके बाद आवेदक उचित मूल्य की दुकान से गेहु और निशुल्क मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना और 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्राप्त कर सकेगा। दस्तावेज - 1. आधार कार्ड सभी सदस्य 2. राशन कार्ड 3. जन आधार कार्ड 4. पासपोर्ट साईज फाटो मुखिया 5. आवेदन फार्म व शपथ पत्र 6. ऐसे परिवार जो निम्न श्रेणी/वर्ग में शामिल है वही परिवार ख...
This blog of mine has been created to provide information about government schemes, plans, jobs and vacancies to the people. So that all the information can reach the people.