Bharatiya Suraksha Dasta Parishad 10th Pass Recruitment - भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद भर्ती 10वीं पास सुरक्षा जवान सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर 10 जनवरी 2025 से भर्ती शुरू हो चुकी है | इस भर्ती का आयोजन नागौर जिला में किया जा रहा है | जिसमे आवेदकों एक माह का प्रक्षिशन दिया जायेगा |
इस भर्ती के लिए आवेदक 10वीं पास एवं आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए ऊंचाई 168/ 170 सेंटीमीटर, वजन 65 से 90 किलो एवं सीन 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए फिजिकल फिट एवं शारीरिक स्वस्थ्य अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्तर पर किया जाएगा।
आयोजन :-
- 10 जनवरी 2025 को तहसील रियाबड़ी, लाडनूं नागौर
- 11 जनवरी 2025 को तहसील कुचामन, नांवा नागौर
- 13 जनवरी को तहसील डीडवाना नागौर
- 15 जनवरी 2025 को तहसील परबतसर नागौर
- 16 जनवरी को तहसील मकराना, मूण्डवा
- 17 जनवरी को तहसील डेगाना, मौलासर
- 18 जनवरी को तहसील मेड़ता/ खींवसर
- 20 जनवरी को तहसील जायल
- 21 जनवरी 2025 को नागौर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों की भर्ती एमएसएमई बासनी रोड रोटरी चौराहा एमएसएमई टेक्निकल सेंटर नागौर समय 11:00 से 4:00 तक किया जा रहा है।
आवेदक के दस्तावेज :-
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- दो फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
आवेदकों को ये सभी दस्तावेज साथ में लेकर निर्धारित तिथियां पर दी गई जगह पर उपस्थित होना है व अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक रखा गया है।
इस भर्ती में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद निम्न स्थानों पर नौकरी दी जाएगी जो इस प्रकार है :- राम मंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली एवं उदयपुर, जयपुर जोधपुर मारुति सुजुकी, भारत सरकार के स्मारकों दिल्ली लाल किला कुतुबमीनार, ताजमहल आगरा लाल किला, फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजा, भरतपुर का जल महल डीग, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, जेके सीमेंट एवं लाफार्ज सीमेंट आईएमएस आईआईटी जोधपुर गांधीनगर दिल्ली हवाई अड्डा व बंदरगाह हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप अमेरिकन एक्सप्रेस प्रतिष्ठान एवं उद्योग संस्थानों में मल्टीनेशनल क्षेत्र में स्थाई नौकरी दी जाएगी।
सेलरी :-
सुरक्षा सैनिक :- 13000 से 22000 रुपए
सुरक्षा सुपरवाइजर :- 15000 से 25000 रुपए
स्नातक पास या कंप्यूटर नॉलेज सालाना वेतन बढ़ोतरी पेंशन ग्रैज्युटी बीमा आवास व मैस की सुविधा लोन 1 लाख, 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत नौकरी, 65 साल की स्थाई नौकरी दी जाएगी ।
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद का नोटिफिकेशन:- डाउनलोड करे ।
Comments
Post a Comment