Skip to main content

Bharatiya Suraksha Dasta Parishad 10th Pass - भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद भर्ती 10वीं पास भर्ती

Bharatiya Suraksha Dasta Parishad 10th Pass Recruitment - भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद भर्ती 10वीं पास सुरक्षा जवान सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर 10 जनवरी 2025 से भर्ती शुरू हो चुकी है | इस भर्ती का आयोजन नागौर जिला में किया जा रहा है | जिसमे आवेदकों एक माह का प्रक्षिशन दिया जायेगा |


इस भर्ती के लिए आवेदक 10वीं पास एवं आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए ऊंचाई 168/ 170 सेंटीमीटर, वजन 65 से 90 किलो एवं सीन 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए फिजिकल फिट एवं शारीरिक स्वस्थ्य अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्तर पर किया जाएगा।


आयोजन :-

  • 10 जनवरी 2025 को तहसील रियाबड़ी, लाडनूं नागौर
  • 11 जनवरी 2025 को तहसील कुचामन, नांवा नागौर
  • 13 जनवरी को तहसील डीडवाना नागौर
  • 15 जनवरी 2025 को तहसील परबतसर नागौर
  • 16 जनवरी को तहसील मकराना, मूण्डवा
  • 17 जनवरी को तहसील डेगाना, मौलासर
  • 18 जनवरी को तहसील मेड़ता/ खींवसर
  • 20 जनवरी को तहसील जायल 
  • 21 जनवरी 2025 को नागौर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों की भर्ती एमएसएमई बासनी रोड रोटरी चौराहा एमएसएमई टेक्निकल सेंटर नागौर समय 11:00 से 4:00 तक किया जा रहा है।
आवेदक के दस्तावेज  :-
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • दो फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
आवेदकों को ये सभी दस्तावेज साथ में लेकर निर्धारित तिथियां पर दी गई जगह पर उपस्थित होना है व अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक रखा गया है। 

इस भर्ती में एक महीने के प्रशिक्षण के बाद निम्न स्थानों पर नौकरी दी जाएगी जो इस प्रकार है :-  राम मंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली एवं उदयपुर, जयपुर जोधपुर मारुति सुजुकी, भारत सरकार के स्मारकों दिल्ली लाल किला कुतुबमीनार, ताजमहल आगरा लाल किला, फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजा, भरतपुर का जल महल डीग, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, जेके सीमेंट एवं लाफार्ज सीमेंट आईएमएस आईआईटी जोधपुर गांधीनगर दिल्ली हवाई अड्डा व बंदरगाह हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप अमेरिकन एक्सप्रेस प्रतिष्ठान एवं उद्योग संस्थानों में मल्टीनेशनल क्षेत्र में स्थाई नौकरी दी जाएगी।

सेलरी :-
सुरक्षा सैनिक :- 13000 से 22000 रुपए
सुरक्षा सुपरवाइजर :- 15000 से 25000 रुपए 
स्नातक पास या कंप्यूटर नॉलेज सालाना वेतन बढ़ोतरी पेंशन ग्रैज्युटी बीमा आवास व मैस की सुविधा लोन 1 लाख, 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 प्रतिशत नौकरी, 65 साल की स्थाई नौकरी दी जाएगी ।

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद का नोटिफिकेशन:- डाउनलोड करे ।

Comments

Popular posts from this blog

सहारा इंडिया का 5 लाख रुपए तक रिफंड होगा निवेषकों को - Sahara India Pariwar

नमस्कार दोस्तों! जल्द ही सहारा इंडिया की रिफ़ंड राशि निवेशकों को प्राप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार निवेशकों को अब 5 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी और ये राशी आवेदन करने के 45 दिनों में रिफ़ंड कर दी जाएगी। अब आपको ओर इन्तेजार करने की जरूरत नहीं  क्योंकि केंद्र सरकार अब इस रिफ़ंड को 45 दिनों में ही निवेशकों के खाते में ट्रांसफर करेगी।  सहारा इंडिया रिफ़ंड इसके लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफ़ंड पोर्टल को लॉन्च किया। और इस भुगतान को 3 चरणों में पूरा किया जायेगा। सरकार द्वारा पहले और दूसरे चरण में 10 हजार और 1 लाख रुपए तक की राशि निवेशको को भुगतान किया जा चूका है और अब तीसरे चरण में 5 लाख रुपए तक की राशि के निवेशकों को भुगतान किया जायेगा है। 45 दिनों के भीतर रिफ़ंड जारी करने की जानकारी सरकार ने इसके रिफ़ंड पोर्टल के माध्यम से प्रदान की है। फॉर्म री-सबमिशन सहारा इंडिया के निवेशकों का रिफ़ंड सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है। यदि आपने भी रिफ़ंड के लिए आवेदन किया था पर आपको रिफ़ंड नहीं मिला है तो आप दोबारा से री-सबमिशन फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है।  साथ ही आ...

1 जनवरी से शुरू होगा खाद्य सुरक्षा पोर्टल, अपात्र परिवार 31 जनवरी तक अपनी स्वेच्छा से हटा लें नाम

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का पोर्टल 1 जनवरी 2025 से शुरू किया जा रहा है जिसमें ऐसे पात्र परिवारों का नाम जोड़ा जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे हो और साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सक्षम व्यक्तियों को 31 जनवरी 2025 तक अपनी स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने के निर्देश जारी किए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए खाद्य-सुरक्षा फॉर्म जिनको राशन पर गेंहू नही मिलते है उस परिवार का फॉर्म 1 जनवरी 2025 से भरने शुरू किया जायेंगा।  आवश्यक दस्तावेजों : सभी सदस्यों के आधार कार्ड,  जन आधार कार्ड,  राशन कार्ड,  ई -श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड (मजदूर कार्ड )  कौन होंगे पात्र : ऐसे परिवार पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे हो,  पी एम किसान के लाभार्थी हो,  मजदूरी करते हो साफ सफाई करने वाला हो ऑटो ड्राइवर  और भी जो इस पात्र हो इसी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र सक्षम व्यक्तियों को अपनी स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए 'गिवअप' अभियान चलाया जा रहा है। 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस अभियान के दौरान यदि सक्षम...

राजस्थान सरकार की ऐसी योजना, जिसमें बच्चों को मिलेंगे 1500 रुपए प्रतिमाह

  राजस्थान सरकार ने शिक्षा  क्षेत्र में गरीब व असहाय बच्चों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान पालनहार योजना 2024 की शुरुआत की है। राजस्थान राज्य ने यह योजना उन बच्चों के लिए शुरू की है जिनके माता-पिता नहीं है या विकलांग होने के कारण बच्चों का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। इस योजना के तहत 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 750 रुपए और 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने ₹1000 जो अब बढ़ाकर ₹1500 कर दिए गए हैं और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए ₹2000 की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर सभी बच्चे शिक्षा क्षेत्र में समान अवसर प्राप्त कर पाएंगे। पात्रता इस योजना का लाभ राज्य के उन बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है या जो किसी भी अन्य कारण से बेसहारा हैं। उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उम्मीदवार बच्चे का पालन-पोषण करने वाले परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपए से कम होने चाहिए। बच्चे का 2 वर्ष की आयु से आंगनबाड़ी में पंजीकरण और फिर 6 वर्ष की आयु से स्कूल में दाखिला होना अनिवार्य है। आवश्...